ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज 2 हाउसिंग सोसाइटी में दो बच्चे नौवीं मंजिल से नीचे गिर गए दोनों के बीच खेल-खेल में विवाद हो गया था दोनों को उपचार के लिए करीब के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि दूसरे की हालत ठीक है ।
मामला कोतवाली बिसरख क्षेत्र का है दोनों बच्चे रिश्तेदार के घर का कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, जानकारी के अनुसार की दोनों बच्चों के रिश्तेदारी इकोविलेज 2 सोसाइटी में रहते हैं हाल ही में उनके घर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिस में शामिल होने के लिए सिदार्थ 12 साल और राजे 10 साल अपने परिवार के साथ आए थे दोनों बच्चे नौवीं मंजिल पर ही गेलेरी में क्रिकेट खेल रहे थे उसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और दोनों के पास बने साफ्ट में नीचे बेसमेंट में आ गिरे, दोनों ही बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
माता पिता बरतें अतिरिक्त सतर्कता वैसे तो कहावत है कि सावधनी हटी और दुर्घटना घटी, यह कहावत बच्चों के बारे में सटीक बैठती है सभी स्कूलों की गर्मी की छुट्टी हो चुकी है इस समय बच्चों पर सामान्य दिनों की तरह दबाब नही होता, पूरी तरह तनाव मुक्ति होमर बच्चे खेलते है, मस्ती में बच्चों के लापरवाह होने की संभावना बढ़ जाती है, माता पिता को चाहिए इस दौरान बच्चों के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरतें ।
निवासियों का कहना है कि सोसाइटी में बहुत सी जगह साफ्ट बिल्डर ने नहीं लगाई है जिससे कभी भी हादसा हो सकता है बिल्डर को और मेंटेनेंस एजेंसी कई बार संदर्भ में बोला गया और उनसे साफ्ट लगाने के लिए कहा गया लेकिन अब तक कई जगह साफ्ट नही लगी है और वह इंतजार करते हैं कब दुर्घटना हो ।